Adani Group भूटान में लगाएगी 570 मेगावाट का Hydropower Plant, समझौते पर हुई हस्ताक्षर

By Rocky Singh

Published on:

Follow Us
Adani Group to setup 570mw hydropower plant in bhutan

Adani Group: अडानी ग्रुप भूटान में Hydropower Plant लगाने पर बहुत समय पहले से विचार कर रही थी, इसी योजना को साकार बनाने के लिए अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदानी 16 जून को भूटान के राजा तथा प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इसमें मुद्दे पर बात किया|

इसके निष्कर्ष में भूटान में 570 मेगावाट का हरित जल विद्युत संयंत्र लगाने के समझौते पर हस्ताक्षर भी हुआ, आइये जानते है विस्तार से-

गौतम अडानी का भूटान दौरा

गौतम अडानी पिछले कुछ दिनों से भूटान के दौरे पर था, जहां उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक तथा प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की|

उनसे मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अडानी ग्रुप के द्वारा भूटान के चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट का निर्माण ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) के साथ मिलकर किया जायेगा|

इसी मुद्दे पर गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में कुछ बातें भी कही है जो कुछ यह है-

गौतम अडानी ने कहा है कि भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात बहुत ही रोमांचक रहा है और भूटान के चुखा प्रांत में 570 मेगावाट ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाने के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर भी हुआ| यह देखकर बहुत ही खुशी हुई भूटान के राजा के दृष्टिकोण से यह पूरे राज्य के विस्तृत बुनियादी ढांचे की पहली पहल है|

अदानी ने यह भी लिखा कि भूटान में हाइड्रो तथा अन्य बुनियादी ढांचों पर मिलकर काम करने के लिए वह बहुत ही खुश है और कार्बन नेगेटिव नेशन के लिए इन पहलों पर ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट पर सहायता करने के लिए भी बहुत ही उत्साहित है|

Rocky Singh

Rocky Singh एक लेखक हैं, जो विभिन्न विषयों पर गहन अध्ययन और विश्लेषण के बाद लेखन कार्य करते हैं। पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद, उन्होंने समाज, राजनीति, टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य जैसे विविध क्षेत्रों में लेख लिखे हैं।

Leave a Comment