जबरदस्त लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Toyota Hyryder का यह शानदार मॉडल, Fortuner को दे सकता है टक्कर 

By Suraj Sharma

Published on:

Toyota Hyryder

Toyota Hyryder: वर्तमान समय में भारत में 7 सीटर SUV का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है और जितने भी गाड़ियां बिकती है उसमें से एसयूवी की संख्या सबसे ज्यादा होती है। 

हाल ही में टोयोटा ने अपने गाड़ी हाई राइडर का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है जो दिखने में बहुत ही भौकाल लगता है और फीचर्स भी ऐसे हैं जो की टोयोटा के फॉर्च्यूनर तक को भी टक्कर दे सकता है। 

अगर आप भी एक बोल्ड लुक वाला SUV लेना चाहते हैं और आपका बजट फॉर्च्यूनर लेने का नहीं है तो आप टोयोटा हाईराइडर के इस मॉडल के बारे में जरूर सोच सकते हैं आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Toyota Hyryder का फीचर्स 

यह एक एसयूवी सेगमेंट का कार है जो की बहुत ही बोल्ड लुक के साथ आता है और इसमें हमें 1.5 लीटर का एक नेचुरल स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो की 103 BHP का पावर और 137 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसी के साथ इसमें हमें 10.25 इंच का एक टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल का प्ले कनेक्टिविटी को वायरलेस तरीके से भी सपोर्ट करता है। 

साथी टोयोटा की इस कार में हमें अच्छा खासा सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाता है इस कार के बेस वेरिएंट से ही आपको 6 Air Beg देखने को मिल जाता है जो की सेफ्टी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। 

अगर आप ज्यादा माइलेज लेना चाहते हैं तो आप टोयोटा हाई राइडर के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की ओर जा सकते हैं जिसका कीमत नॉर्मल की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसमें आपको अच्छा माइलेज मिलता है जो की Long Run में यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। 

Toyota Hyryder की कीमत

वर्तमान समय में टोयोटा हायराइडर का भारत में एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख 14 हजार रुपए से शुरू हो जाता है और टॉप वैरियंट का प्राइस 20 लाख 29 हजार रुपये एक शोरूम तक जाता है, ऑन रोड प्राइस में आपको एक्स शोरूम प्राइस से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए ज्यादा देना पड़ता है, आप अपने बजट के अनुसार कौन सा मॉडल लेने में सक्षम है वह तय कर सकते हैं। 

अगर आपको सनरूफ वाला Car पसंद है तो आपको टॉप मॉडल या सेकंड टॉप मॉडल के बारे में सोचना चाहिए जो कि ऑन रोड 22 से 23 लख रुपए के आसपास मिल सकता है।

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment