ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 OUT: ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर का एडमिट कार्ड हुआ जारी यहाँ से कर सकते है डायरेक्ट डाउनलोड @upsc.gov.in

By Suraj Sharma

Published on:

ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 OUT

ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 OUT: संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित किया जाने वाला ESIC Nursing Officer भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे आप डाउनलोड करके 7 जुलाई से होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते है|

इस लेख में हम ESIC Nursing Officer भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का सबसे आसान और कारगार तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे| आइये जानते है विस्तार से-

ESIC Nursing Officer Admit Card 2024

यह परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित किया जाता है इसीलिए इसका एडमिट कार्ड आपको UPSC के आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा| जिसका डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इसी लेख में दिया गया है|

आपको बता दे कि ESIC Nursing Officer भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके साथ हॉल टिकट यानि एडमिट कार्ड का होना आवश्यक है, एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दिया जायेगा|

इसी के साथ आपके पास एक आइडेंटिटी कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो का भी होना अनिवार्य है|

ESIC Nursing Officer 2024 Important Date

EventDate
Starting Date to Apply Online07/03/2024
Closing Date to Apply Online27/03/2024 (6 PM)
Last Date to Pay Application Fee26/03/2024 11.59 PM
Edit / Correction Date in Application (OTR Profile)28 March 2024 to 03 April 2024
Admit Card Release Date28-06-2024
Date of Recruitment Tests (RT)07-07-2024
Result Release DateTo Be Announced

एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है, इसीलिए यथासंभव जल्द से जल्द डाउनलोड करके इसकी सत्यता का जाँच कर लें| अगर आपका एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार का गरबरी पाया जाता है तो एग्जाम से पहले उसमे सुधार करवा नहीं अन्यता आपको परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा|

ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करें?

आइये स्टेप बाय स्टेप जानते है कि आप कैसे ESIC Nursing Officer Admit Card 2024 को आसानी से अपने फोन या कंप्यूटर की सहायता से डाउनलोड कर सकते है|

  • सबसे पहले आपको UPSC के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा|
  • यहाँ आपको एडमिट कार्ड का सेक्शन मिलेगा, उसमे क्लिक करें|
  • अब यहाँ आपको ESIC Nursing Officer Admit Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म का तारीख डालके सबमिट करें|
  • यहाँ आपके सामने एडमिट कार्ड आ जायेगा|
  • अब इसे प्रिंट कर ले अथवा पीडीऍफ़ के रूप में सेव कर लें|

ESIC Nursing Officer Exam Pattern 2024

यह परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से ही होगा| और परीक्षा के लिए टोटल 2 घंटे का समय दिया जायेगा| प्रत्येक प्रश् के लिए सामान अंक निर्धारित रहेगा| इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहेगा| इसीलिए परीक्षा में सोच समझकर ही उत्तर है| जो उत्तर आपको नहीं आता है उसे जबरदस्ती न दें अन्यता आपका नेगेटिव मार्किंग के तहत मार्क्स घट भी सकता है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment