Vivo Y28s 5G: अगर आप बजट सेगमेंट का कोई सस्ता 5G स्मार्टफोन अच्छे परफॉर्मेंस के साथ लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है, जी हां वीवो का Vivo Y28s 5G मॉडल का स्पेसिफिकेशन लीक हो चुका है और सूत्रों के मुताबिक यह फोन जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है|
अगर आप भी सस्ता 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो आप इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा इंतजार अवश्य कर सकते हैं, इस लेख में हम इस स्मार्टफोन से जुड़े सभी चीजों के बारे में विस्तार से बात करेंगे| साथ ही हम लोग यह भी जानेंगे कि क्या इसमें कोई नया फीचर्स जोड़ा गया है या नहीं-
Vivo Y28s 5G Key Specification
- 5.56 inch FHD+ Display
- 8GB with 8GB extended RAM
- MediaTek Dimensity 6020
- 50MP Dural Rear Camera Setup
- 5000mAh Battery with 15 watt charging support
Vivo Y28s 5G स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: वीवी के इस फ़ोन में हमे 5.56 इंच का एक एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाता है, जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 840 निट्स पीक ब्राइटनेस तथा 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ आता है|
कैमरा: वीवी के इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा का सपोर्ट मिल जाता है जिसमे मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है उसी के साथ 2 मेगापिक्सेल का एक दीप्त सेंसिंग कैमरा भी दिया गया है, और सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का एक फ्रंट में भी कैमरा दिया गया है|
प्रोसेसर: यह फ़ोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड और फनटच ओएस 14 के साथ आ सकता है, इसी के साथ हमे इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट देखने को मिलेगा जो कम बैटरी खपत में भी जबरदस्त परफॉरमेंस देता है|
बैटरी: वीवी के इस फ़ोन में 5000mAh का बैटरी दिया जाने का संभावना है जो 15 वाट तक के चरिंग को सपोर्ट करेगा, यानि इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लग सकता है|
अन्य: इस सभी फीचर्स के सतह में 5G का सपोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक आदि एचर्स भी दिया जायेगा| इसी के साथ वीवो के इस फ़ोन का कीमत 15 से 16 हज़ार रहने का संभावना है|