LIC New Policy: LIC जिसका विस्तृत रूप भारतीय जीवन बीमा निगम है, LIC के द्वारा समय-समय में तरह-तरह का Policy (बिमा) लॉन्च किया जाता है| LIC के बीमा का ख़ास बात यह है की यह जीवन बीमा के साथ-साथ एक फिक्स्ड रिटर्न्स भी देता है| इसीलिए LIC ने भारत के लोगों का दिल जीता है|
भारत की जनता जीवन बीमा का मतलब LIC ही जानती है जो इसके अटूट विश्वास को दर्शाता है|
हाल ही में LIC ने जीवन प्रगति बिमा लॉन्च किया है जो 200 रूपये के प्रतिधीन के जमा पर लगभग 28 लाख का रिटर्न्स देता है, आइये इस बीमा के बारे में जानते है|
क्या है जीवन प्रगति बीमा
जीवन प्रगति बीमा LIC के द्वारा लाया गया एक बहुत ही अच्छा बीमा माना जाता है क्योंकि इसमें आपको जीवन बीमा के साथ बहुत अच्छा रिटर्न्स भी लिएगा|
इस बीमा में अगर आप 200 रूपये रोजाना अर्थात 6000 रूपये प्रतिमाह या 72000 रूपये प्रतिवर्ष जमा करते है तो आपको 20 साल बाद कुल मिलकर 28 लाख रुपया मिलेगा| इसी के साथ आपके परिवार का सिक्यूरिटी के लिए जीवन बीमा भी दिया जाता है|
अर्थात अगर किसी कारन बस आपको आकाश्मिक मृत्यु हो जाती है तो बीमा की राशी आपके परिवार को सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस के साथ बीमा का प्रीमियम जमा किये बीना मिलेगा|
कौन-कौन सा है प्लान
इसका सबसे अच्छा प्लान, 72000 रूपये सालाना जमा करने वाला ही है क्योंकि इसमें आपको 20 वर्ष में बहुत अच्छा रिटर्न्स देखने को मिलता है|
इसमें आपको प्रीमियम जमा करने का कई आप्शन मिल जायेगा जैसे आप पूरा 72 हज़ार एक बार में ही जमा कर सकते है अथवा इसके आप 2, 4 या 6 किश्तों में भी जमा कर सकते है|
इसके अलावा इस बीमा के और भी बहुत सारे प्लान है जिसका जानकारी आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस जाकर प्राप्त कर सकते है|