Agarbatti packing Business: अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग भारत के सभी घर में प्रतिदिन यानी रोजाना किया जाता है, मुख्य रूप से अगरबत्ती का इस्तेमाल पूजा के दौरान किया जाता है|
लेकिन कभी-कभी अगरबत्ती का इस्तेमाल अपने आसपास के पर्यावरण को सुगंधित करने तथा मच्छर भगाने के लिए भी किया जाता है|
इसलिए हम लोग यह कह सकते हैं की अगरबत्ती का मार्केट एक बहुत बड़ा मार्केट है और यह मार्केट प्रतिवर्ष बहुत तेजी से ग्रो कर रही है, इसी का लाभ लेकर आप इस बिजनेस को शुरू करके आराम से घर बैठे ही महीने का ₹40000 तक कमा सकते हैं|
इस बिजनेस में आपको अगरबत्ती बनाना नहीं है बल्कि बनाए हुए अगरबत्ती को पैक करके रिटेल दुकान अथवा होलसेल दुकान में बेचना है, इसके लिए आपको मात्र 20,000 रूपये तक का इन्वेस्टमेंट करना है, और बदले में आप महीने का ₹40000 तक कमा सकते हैं|
जी हां हम लोग छोटे स्तर पर इस बिजनेस को करने के बात कर रहे हैं आप चाहे तो धीरे-धीरे इस बिजनेस को बड़ा करके महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं|
अगरबत्ती पैकिंग का बिज़नस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे अपने आसपास के अगरबत्ती बनाने वाले लोगों से बात करनी होगी, और उनसे अगरबत्तियों को खरीदना होगा|
अगरबत्ती खरीदने के बाद आप मार्केट से लोकल अगरबत्ती का पैकेट, यानी जिसे हम लोग पाउच भी बोलते हैं, ले लेने जो की बहुत ही सस्ता आ जाता है|
अब आपको पाउच में अगरबत्तियों को भरकर उसे पैक करना है, आप अगरबत्तियों के ₹5, ₹10, और ₹50 वाले पैकेट बना सकते हैं, पैकेट बनाने के बाद आपको उन पैकेट को डिटेल दुकान होलसेल दुकान में बेचना या तो आप छोटे-छोटे मार्केट में जाकर भी खुद सेल कर सकते हैं अथवा घर-घर जाकर भी सेल कर सकते हैं|
इससे आपका सेल्स बहुत ज्यादा बढ़ेगा और इस बिजनेस में आपका सेल्स जितना ज्यादा होगा आपका प्रॉफिट भी उतना ही ज्यादा होगा|
हमारे रिसर्च के अनुसार अगर आप ₹20000 का रॉ मैटेरियल लेते हैं तो उसे आसानी से ₹30000 में बेच सकते हैं यानी ₹10000 का मुनाफा, इसी प्रकार अगर आप हर सप्ताह 20000 का ही माल लेकर उसे सेल करते है तो आसानी से महीने का ₹40000 तक कमा सकते हैं|
यह बिजनेस बिल्कुल ही नया है क्योंकि अभी अधिकांश लोग खुद ही अगरबत्ती बनाकर पैक करके बेचते हैं इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है और ज्यादा लोग यानी रिसोर्सेज की भी जरूरत होती है, लेकिन आप बनी बनाई अगरबत्ती को पैक करके भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं, वह भी घर बैठे बिना किसी रिसोर्सेज के|