Low Cibil Score Loan App: जैसे कि हम सब जानते हैं अधिकांश लोगों का लोन सिविल खराब होने की वजह से नहीं हो पता है, इसीलिए लोग इधर-उधर भटकते हैं। लेकिन अगर आपको ₹50000 तक की लोन की आवश्यकता है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आप इन एप्स की मदद से ले सकते हैं। इस लेख में बताएं गए सभी ऐप्स में लोन आसानी से पास हो जाती है, और 50000 तक का लोन तुरंत ही मिल जाता है।
इन एप्स में से लोन लेने के लिए अगर आपका सिविल स्कोर 650 से अधिक है तो भी आप 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन कई परिस्थितियों में अगर आपका सिविल स्कोर बहुत ज्यादा लोन पहले से अवेलेबल होने के कारण खराब है तो आपको लोन मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
अगर आपका सिविल में पहले से आपकी कमाई के अनुसार थोड़े बहुत लोन है तो आपको इन एप्स की मदद से बहुत ही आसानी से तुरंत ही पर्सनल लोन मिल जाएगा ।
Low Cibil Score Loan App की लिस्ट
यहां हम नीचे कुछ एप्स का लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिसमें आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और तुरंत ही लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर किसी एक ऐप में आपको लोन नहीं मिल रहा है तो दूसरे ऐप्स में भी जरूर ट्राई करें।
- PaySense
- MoneyTap
- Dhani
- India Lends
- KreditBee
- NIRA
- CASHe
- Money View
- Early Salary
- SmartCoin
- Home Credit
- LazyPay
- mPokket
- Flex Salary
- Bajaj Finserv
- PayMeIndia
- LoanTap
- Amazon
- RupeeRedee
- StashFin
Low Cibil Score Loan App: में समस्याएं
ऐसे तो इस तरह की ऐप से लोन लेने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं होती है परंतु अगर आपका सिविल स्कोर बहुत ज्यादा काम है तो आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।
इन सभी ऐप्स में आपको 25% से लेकर 48% वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है, इसीलिए बहुत ज्यादा आवश्यकता होने पर ही इस तरह के ऐप्स से लोन ले अन्यथा लेना अवॉइड करें।
साथ ही इस तरह के ऐप्स में आपसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भी बहुत ज्यादा चार्ज लिया जाता है, और लोन की राशि भी बहुत ज्यादा काम ऑफर करती है।