NoiseFit Origin: 7 दिन की बैटरी बैकअप और अमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टवॉच, कीमत जानकार आप हो जायेंगे हैरान

By Suraj Sharma

Published on:

NoiseFit Origin

NoiseFit Origin: वर्तमान समय में स्मार्टवॉच का बढ़ते प्रचलन को देखते हुए कंपनियां तरह-तरह के फीचर वाले स्मार्टवॉचसम को लॉन्च करते रहती है ताकि लोग एक ही तरह के स्मार्टवॉच से बोर न हो जाये|

स्मार्टवॉच सेक्टर का एक बहुत प्रसिद्ध कंपनी Noise ने अपना और एक नया स्मार्टवॉच लांच कर दिया है, जिसका नाम NoiseFit Origin रखा गया है, यह सुर्ख़ियों में इसीलिए आ गया है क्योंकि बजट सेगमेंट का होने के बावजूद इसमें अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका बैटरी लाइफ भी 7 दिन का होने का दावा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है|

आइये कीमत जानने से पहले इसके फीचर के बारे में जानते है-

NoiseFit Origin specifications

इस स्मार्टवॉच में हमे 1.46 इंच का 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एक अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका पीक ब्राइटनेस 600 निट्स का दिया गया है जो आउटडोर के लिए बिलकुल सफीसिएंट है|

इसी लिए साथ यह वाच EN1 चिपसेट के साथ आता है और Nebula UI पर चलती है जो पुराने स्मार्टवाच की तुलना लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा तेज है|

इस स्मार्टवाच में सभी बेसिक फीचर जैसे हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग सेंसर, और फीमेल हेल्थ साइकिल आदि दिया गया है जिसका एक्यूरेसी पहले की तुलना ज्यादा बताया जा रहा है, साथ ही इसमें 100 से भी ज्यादा वाच फेस दिया गया है और आप इसके एप्प के माध्यम से अपना कस्टमाइज्ड वाचफेस भी बना सकते है|

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है और इस वाच की बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है साथ ही इसमें 3 ATM का वाटर रेजिस्टेंस भी देखने को मिल जाता है|

NoiseFit Origin price in India, availability

यह स्मार्टवाच कई कलर आप्शन में आने वाला है जैसे Jet Black, Silver Grey, Midnight Black, Mosaic Blue, Classic Black, और Classic Brown. इसी के साथ आप इस स्मार्टवाच को 7 जून से नॉइज़ के ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिप्कार्ट, अमेज़न तथा क्रोमा में भी खरीद सकते है|

NoiseFit Origin का आधिकारिक मूल्य  6,499 रुपये रखा गया है जिसे आप सेल में कुछ डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है|

Suraj Sharma

SK Sharma is a senior content writer with 5 years of experience, having worked with top media outlets like Network 18 and Dainik Bhaskar. He holds a Post Graduate Diploma in English Journalism and currently writes full-time for Techiesk.

Leave a Comment