Redmi 13C 5G: अगर आप एक 5G स्मर्त्फोने लेने का सोच रहे है और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप महज 436 रूपये के मासिक EMI का भुगतान करके भी 5G फ़ोन का आनंद ले सकते है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का डाउन पेमेंट भी करने का आवश्यकता नहीं पड़ेगा|
वैसे तप आप किसी भी कंपनी के फ़ोन को EMI पे ले सकते है परन्तु Redmi के Redmi 13C 5G फ़ोन पे अभी आकर्षक ऑफर चल रहा है और छुट के साथ साथ आप इसे महज 436 रूपये के EMI पे भी ले सकते है, आइये जानते है विस्तार से|
Redmi 13C 5G डिस्काउंट तथा EMI
वर्तमान समय में अमेज़न के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Redmi 13C 5G पर 2000 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वैसे तो इस फ़ोन का कीमत 10,999 रुपये रखा गया था परन्तु अभी डिस्काउंट के बाद यह फ़ोन 8,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, इसी अलावा आप क्रेडिट कार्ड ऑफर के माध्यम से और भी डिस्काउंट पा सकते है|
अगर आपके पास Bajaj Finserv या Amazon Pay ICICI Card है और आप 24 महीने के लिए EMI बनवाते है तो आपको प्रतिमाह लगभग 436 रूपये का EMI भरना होगा, वहीँ अगर आपके पास अन्य बैंकों का क्रेडिट कार्ड है तो आपका EMI लगभग 441 रुपया बन सकता है|
Redmi 13C 5G स्पेसिफिकेशन्स
Redmi का यह बजट स्मार्टफोन 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, इसके डिस्प्ले में हमे 90Hz रिफ्रेश रेट, 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 600निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फेअतुरेस देखने को मिल जाती है, इसके अवाला डिस्प्ले का प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 का पप्रोटेक्शन भी दिया गया है|
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है जो बजट सेगमेंट का सबसे अच्छा प्रोसेसर माना जाता है, इसके अलावा इसमें हमे 4 जीबी का रैम देखने को मिल जाता है, इसी के साथ इसमें 8GB Virtual RAM का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है|
यह फ़ोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे मेमोरी कार्ड के माध्यम से 1 टीबी तक बढाया जा सकता है| बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh का बैटरी दिया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है|
Read Also:
Redmi New Smartphone: 400MP AI कैमरा और 7600mAh बैटरी के साथ हो सकता है जल्द लॉन्च